Move to Jagran APP

Redmi Note 13 Series Launch: 200MP प्राइमरी कैमरा और 20GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुई रेडमी की ये सीरीज, यहां जानें खूबियां

Redmi भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi note 13 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल है। इस सीरीज में आपको कई खास फीचर्स मिलेगी जिसमें 200MP कैमरा 5000mAh बैटरी और 20GB तक रैम मिलता है जिसमें 8GB वर्चुअल रैम शामिल है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 21000 रुपये से कम है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 04 Jan 2024 12:30 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jan 2024 12:30 PM (IST)
Redmi Note 13 Series हुई लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल किए गए हैं।

loksabha election banner

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज के प्रो मॉडल में 200MP कैमरा मिलता है, जबकि वनिला वेरिएंट में 108MP का कैमरा होगा। Redmi Note 13 में आपको 5000mAh की बैटरी और 20 GB तक रैम मिलता है, इसमें 8GB वर्चुअल रैम को भी शामिल किया गया है। आइये इसके फीचर्स और कीमतों के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 13 5G सीरीज की कीमत

  • अगर Redmi Note 13 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये, 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।
  • इस फोन को गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
  • Redmi Note 13 Pro 5G की बात करें तो, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये, 8GB+ 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है।
  • इस डिवाइस को आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया जा सकता है।
  • Redmi Note 13 Pro + 5G के 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये, 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है।
  • इस फोन को फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
  • इस सीरीज के सभी फोन की पहली सेल 10 जनवरी को है और कस्टमर्स 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2,000 रुपये के बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
  • आप इस फोन को कंपनी की साइट के अलावा Vijay Sales के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। 

Redmi Note 13 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस।

  • Redmi Note 13 में 6.67-इंच फुल-एचडी AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,920Hz PWM डिमिंग के लिए सपोर्ट, 1,000nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • Redmi N256GB और 512GB (UFS 3.1) तक की इनबिल्ट स्टोरेज और Note 13 Pro+ 5G में 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 1,800nits तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सुरक्षा मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो Note 13 5G में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिप मिलता है, जिसे माली-G57 GPU, 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • प्रो मॉडल के प्रोसेसर की बात करें तो Redmi Note 13 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप और Note 13 Pro+ में डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर है, जिनको 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • स्टोरेज की बात करें तो Note 13 Pro में 256GB और Note 13 Pro Plus में 512GB UFS 3.1 तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

यह भी पढ़ें - Vivo X100 Series Launch: 120W चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh बैटरी और 64MP पोट्रेट कैमरा के साथ लॉन्च हुई वीवो की ये फ्लैगशिप सीरीज, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 13 5G सीरीज का कैमरा और बैटरी

  • कैमरा की बात करें तो Redmi Note 13 5G में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
  • Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 200MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP के प्राइमरी कैमरे दिया गया हैं।
  • बैटरी की बात करें तो Redmi Note 13 5G में 33W पर चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, Redmi Note 13 Pro 5G में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी और Note 13 Pro+ में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें - OnePlus 12 India Launch Event: अर्ली बर्ड टिकट की हुई घोषणा, जानिए कैसे कर सकते हैं हासिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.