Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Earbuds 3 Pro डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स और 30 घंटे के प्लेबैक के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 01:25 PM (IST)

    Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में Redmi 10 Prime स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है। नए TWS ईयरबड Redmi AirDots 3 का रीबैज है। Redmi Earbuds 3 Pro डुअल ड्राइवर्स के साथ आता है और स्प्लैश और स्वेट रेजिस्टेंस के लिए IPX4-रेटेड बिल्ड की सुविधा देता है।

    Hero Image
    यह MI की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारत में अपने लेटेस्ट वायरलेस इयरफ़ोन को भी लॉन्च कर दिया है। नए Xiaomi ईयरबड्स Redmi ब्रांडिंग के साथ आते हैं। Redmi Earbuds 3 Pro को शुक्रवार दोपहर एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान Redmi 10 Prime के साथ लॉन्च किया गया। नए ईयरबड्स में डुअल डायनेमिक ड्राइवर हैं और 30 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने का दावा करते हैं। वे किफायती दर पर ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी भी लाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 10 Prime भी Xiaomi का एक किफायती स्मार्टफोन है। यह 90Hz डिस्प्ले, MediaTek Helio G88 SoC और 6000mAh की बैटरी जैसी सुविधाओं के साथ आता है। स्मार्टफोन Redmi Note 10 सीरीज़ में यूजर्स को एक और पॉकेट-फ्रेंडली ऑप्शन ऑफर करता है।

    Redmi Earbuds 3 Pro की भारत में कीमत

    भारत में Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। जो कंपनी के सबसे किफायती ईयरबड्स में से एक है। ईयरबड्स की बिक्री भारत में 9 सितंबर से शुरू होगी। Redmi Earbuds 3 Pro की बिक्री Mi.com, Amazon India, Mi Home और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी।

    Redmi Earbuds 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    Redmi Earbuds 3 Pro एक Oval शेप के चार्जिंग केस में आता है। जिसमें इन-ईयर डिज़ाइन है और वजन 4.6 ग्राम (प्रत्येक ईयरबड) है। Xiaomi का दावा है कि भारत में Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत में ईयरबड्स की रेंज 10 मीटर है। ईयरबड्स वॉटर रेजिस्टेंट IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। हालांकि चार्जिंग केस में IP रेटिंग नहीं है।

    दोनों ईयरबड्स में टच सेंसर हैं जिनका इस्तेमाल अलग-अलग फंक्शन को एक्सेस करने के लिए किया जा सकता है। ईयरबड्स डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस हैं और Qualcomm’s QCC 3040 चिपसेट से संचालित हैं। ईयरबड्स क्वालकॉम aptX और अडैप्टिव ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स कुल 7 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं जबकि चार्जिंग केस 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 भी है।

    comedy show banner
    comedy show banner