Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Redmi A2 Plus, मिलेंगे कई खास फीचर्स, कीमत भी है बहुत कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 03:18 PM (IST)

    Redmi ने भारत में अपने रेडमी A2 प्लस के नए स्टोरेज 128GB वेरिएंट को पेश किया है। बता दें कि कंपनी ने मई 2023 में इस फोन को पहली बार 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 8499 रुपये रखी गई है। अब Xiaomi ने भारत में 64GB वेरिएंट की कीमत घटाकर 7999 रुपये कर दी गई है।

    Hero Image
    नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Redmi A2 Plus

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने मई 2023 के अंत तक भारत में A2 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए। इस सीरीज में Redmi A2 और Redmi A2 plus मॉडल शामिल हैं। बता दें कंपनी ने अब रेडमी A2 प्लस का एक नया वेरिएंट पेश किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने X (पूर्व में ट्विटर) में एक नए पोस्ट के माध्यम से घोषणा की है कि ब्रांड भारत में A2+ स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च करेगा। कंपनी का लक्ष्य नए वेरिएंट के जरिए बजट स्मार्टफोन की बिक्री में सुधार करना है। Xiaomi ने Redmi A2 सीरीज के स्मार्टफोन के मौजूदा वेरिएंट से पहले ही कई ग्राहक हासिल कर लिए हैं।

    Redmi A2+ की कीमत

    • Xiaomi ने A2+ स्मार्टफोन को नए 4GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि नए वेरिएंट की कीमत भारत में 8,499 रुपये होगी। यह डिवाइस Amazon, Xiaomi eStore और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

    • कंपनी का कहना है कि नया 128GB वेरिएंट स्मार्टफोन के प्रदर्शन में सुधार करेगा और यूजर्स की स्टोरेज जरूरतों को पूरा करेगा। स्मार्टफोन रियर पैनल पर फॉक्स लेदर फिनिश में उपलब्ध है।

    मई में लॉन्च किया गया था फोन

    • Xiaomi ने A2+ स्मार्टफोन को भारत में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया ।
    • कंपनी ने डिवाइस को 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8,499 रुपये में लॉन्च किया था।
    • Xiaomi ने भारत में 64GB वेरिएंट की कीमत घटाकर 7,999 रुपये कर दी है।
    • Xiaomi वेबसाइट पर एक कूपन के जरिए Xiaomi 150 रुपये की छूट भी दे रहा है।

    रेडमी A2+ नया वेरिएंट

    • यह स्मार्टफोन एक्वा ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
    • Xiaomi स्मार्टफोन में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.52-इंच IPS LCD डिस्प्ले है।
    • कंपनी स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप नॉच, 60Hz के रिफ्रेश रेट और 88.89% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।
    • Redmi A2+ में डिस्प्ले पर पतले बेजेल्स और 120Hz का टच सैंपलिंग रेट है।

    • Xiaomi स्मार्टफोन को मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर है, जो 12nm प्रोसेस पर बनाया गया है।
    • कंपनी का कहना है कि डिवाइस 3GB तक वर्चुअल रैम विस्तार का समर्थन करता है।
    • Xiaomi का दावा है कि यह डिवाइस बिना किसी परेशानी के एक साथ कई काम कर सकता है।
    • स्मार्टफोन में 8MP प्राइमरी और QVGA लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।