Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 9 क्वाड रियर कैमरा और दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, यहां जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 08:19 PM (IST)

    Redmi 9 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही 5020mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है

    Redmi 9 क्वाड रियर कैमरा और दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, यहां जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi 9 को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थी। वहीं अब कंपनी ने सभी खबरों व चर्चाओं पर विराम लगाते आखिरकार इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। MediaTek Helio G80 चिपसेट पर पेश किए गए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5,020mAh की दमदार बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसे स्पेन में लॉन्च किया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 9 की कीमत और उपलब्धता

    Redmi 9 को स्पेन में दो स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया गया है। फोन के 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 149 यानि करीब 12,800 रुपये है। जबकि 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को EUR 179 यानि करीब 15,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग 15 जून से शुरू होगी और यूजर्स प्री-बुकिंग के साथ फोन को कम कीमत में खरीद सकेंगे। इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ फोन को EUR 139 यानि करीब 11,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। फोन की सेल स्पेन में 18 जून से शुरू होगी। यह फोन कार्बन ग्रे, सनसेट पर्पल और ओसियन ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। 

    Redmi 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Redmi 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ 1,080x2,340 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन 2GHz MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है ओर इसमें Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में कैमरा फीचर्स के तौर पर पोट्रेट मोड, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश और सेल्फ टाइमर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। 

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।