Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Redmi 10X Pro और Redmi 10X स्मार्टफोन 48MP कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2020 03:27 PM (IST)

    Redmi 10X Pro और Redmi 10X को MediaTek Dimensity 820 पर पेश किया गया है और यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं (फोटो साभार Xiaomi)

    Redmi 10X Pro और Redmi 10X स्मार्टफोन 48MP कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi 10X Pro और Redmi 10X को लेकर काफी से लीक्स व टीजर सामने आ रहे थे। वहीं अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स को MediaTek Dimensity 820 चिपसेट पर पेश किया गया है और ज्यादा फीचर्स लगभग एक समान हैं। लेकिन इनके कैमरा सेगमेंट में आपको अंतर देखने को मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने अंतरराष्ट्री मार्केट में इनके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही अन्य देशों में भी दस्तक दे सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 10X Pro और Redmi 10X की कीमत 

    Redmi 10X Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,299 यानि लगभग 24,000 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल RMB 2,599 यानि करीब  27,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। 

    वहीं Redmi 10X चार अलग स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत RMB 1,599 यानि करीब 17,000 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत RMB 1,799 यानि लगभग 19,000 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत RMB 2,099 यानि करीब 21,000 रुपये है। वहीं फोन के चौथे वेरिएंट में 8GB + 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत RMB 2,399 करीब 25,000 रुपये है।

    Redmi 10X Pro और Redmi 10X के स्पेसि​फिकेशन्स और फीचर्स

    Redmi 10X Pro और Redmi 10X में कैमरा सेगमेंट के अलावा बाकी सभी फीचर्स एक समान हैं। इन स्मार्टफोन में 5G + 5G ड्यूल स्टैंडबाय सपोर्ट दिया गया है यानि यूजर्स दोनों सिम स्लॉट में एक साथ 5G का उपयोग कर सकते हैं। इनमें 6.57 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसमें HDR 10+ सपोर्ट और 60Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर आधारित इन स्मार्टफोन्स को MediaTek Dimensity 820 चिपसेट पर पेश किया गया है। सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

    Redmi 10X Pro और Redmi 10X का कैमरा और बैटरी

    Redmi 10X Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4520mAh की बैटरी दी गई है। जबकि Redmi 10X में यह बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Redmi 10X Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 8MP का टेलिफोटो लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 20MP का है। जबकि Redmi 10X ट्रिपल​ रियर कैमरा दिया गया है। इसमें भी 48MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जबकि 8MP का वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिए गए है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।