Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64MP कैमरे के साथ Realme X50 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 04:06 PM (IST)

    Realme X50 5G स्मार्टफोन Snapdragon 765G चिपसेट से लैस है और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है

    64MP कैमरे के साथ Realme X50 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आखिरकार अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme X50 5G को लॉन्च कर दिया है। Android 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Snapdragon 765G चिपसेट से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया है और उम्मीद की जा रही है कि ​जल्द ही यह अन्य देशों में भी दस्तक दे सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme X50 5G की उपलब्धता की बात करें तो चीनी मार्केट में यह फोन आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें 8GB + 128GB की कीमत CNY 2,499 यानि लगभग 25,800 रुपये है। जबकि 6GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,699 करीब 28,000 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल को CNY 2,999 करीब 31,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन पोलर और ग्लेशियर दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    Realme X50 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Realme X50 5G में 6057 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट मौजूद हैं और इन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC 4.0 वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  

    फोटोग्राफी के लिए Realme X50 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। वहीं इसमें ड्यूल पंच होल सेल्फी कैमरे की सुविधा उपलब्ध है। Realme X50 5G में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के कस्टम Realme UI सपोर्ट के साथ Android 10 ओएस के साथ पेश किया गया है 

    comedy show banner
    comedy show banner