Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme X2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 16,999 रुपये

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2019 04:47 PM (IST)

    Realme X2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह भारत में 20 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा

    Realme X2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 16,999 रुपये

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में लंबे इंतजार के बाद Realme X2 को लॉन्च कर दिया है। Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर पेश किया गया यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी ने Realme Buds Air और Realme Paysa को भी भारत में लॉन्च किया है। Realme X2 भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। फोन की सेल 20 दिसंबर से शुरू होगी और इसके साथ कई ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme X2 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये, 6जीबी + 128जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8जीबी + 128जीबी मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन ग्रीन, व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की सेल 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Flipkart पर उपलब्ध होगा। 

    Realme X2 के साथ मिलने वाले सेल्स ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा Reliance Jio यूजर्स फोन के साथ 11,500 रुपये के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। फोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। 

    Realme X2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Realme X2 में 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner