Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme X, Realme X Lite, Realme 3i आज भारत में हो रहे हैं लॉन्च, यहां देखें Live Stream

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jul 2019 09:33 AM (IST)

    Realme X सीरीज को पिछले दिनों चीन में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो पॉप-अप सेल्फी कैमरे और 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Realme X, Realme X Lite, Realme 3i आज भारत में हो रहे हैं लॉन्च, यहां देखें Live Stream

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Realme X को आज भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Realme X और Realme X Lite भी लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा Realme 3 सीरीज का एक और बजट स्मार्टफोन Realme 3i लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को पहले ही ई-कॉमर्स वेवसाइट पर टीज किया जा चुका है। Realme X सीरीज को पिछले दिनों चीन में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो पॉप-अप सेल्फी कैमरे और 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आ सकता है। कंपनी के CEO माधव सेठ ने पिछले दिनों ट्वीट करके बताया था कि भारत में लॉन्च हो रहे Realme X में चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के मुकाबले कुछ अलग फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme X, Realme X Lite और Realme 3i का लॉन्च इवेंट दिन के 12:30 बजे शुरू होगा। इस स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च इवेंट आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Live Stream कर सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स पहले से ही टीज किए जा चुके हैं। 

    Realme X के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन तीन रैम वेरिएंट्स 4GB, 6GB और 8GB में आ सकता है। इसके अलावा फोन दो मेमोरी ऑप्शन्स 64GB और 128GB के साथ आ सकता है।

    Realme X के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 3,765 एमएएच की बैटरी VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। Realme X को भारत में Rs 18,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Realme X Lite की ज्यादा डिटेल्स फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस स्मार्टफोन को Rs 12,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Realme के भारत में पहले से ही लॉन्च स्मार्टफोन Realme U1 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।