Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने लॉन्च किया विक्ट्री स्पीड डिजाइन वाला 5G फोन, गेमिंग के लिए पावरफुल प्रोसेसर

    Updated: Tue, 15 Oct 2024 04:50 PM (IST)

    Realme P1 Speed भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी अपनी पी सीरीज के तहत लेकर आई है। इसमें 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीद ग्राहक पाएंगे। इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर 20 अक्टूबर से लाइव होगी। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन हैं।

    Hero Image
    इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में अपनी P सीरीज में एक नया फोन जोड़ा है। Realme P1 Speed 5G के नाम से लाए स्मार्टफोन को मीडियाटेक चिपसेट और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसमें जीटी गेमिंग मोड भी दिया गया है। जो गेमर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर करेगा। लेटेस्ट मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन रियलमी P1 स्पीड 5G में 9 लेयर कूलिंग सिस्टम और 6050mm वेपर कूलिंग एरिया का बड़ा कूलिंग एरिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 12GB तक रैम के साथ 14GB तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज है। यह फोन BGMI, Free Fire, MLBB और GT मोड के साथ COD समेत कई गेम्स में 90 fps गेमिंग सपोर्ट के साथ आया है।

    Realme P1 Speed 5G भारत में लॉन्च

    फोन को IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिली हुई है। इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। यह Android 14 बेस्ड रियलमी UI 5.0 चलाता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है जो सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। फोन में अल्ट्रा-स्लिम 7.6mm बॉडी है, जो शानदार विक्ट्री स्पीड डिजाइन के साथ जुड़ी है।

    प्राइस और अवेलेबिलिटी

    फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। पहला 8GB+128GB वेरिएंट 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस पर 2000 रुपये का लिमिटेड कूपन मिलेगा। जिसके बाद ऑफर प्राइस 15,999 रुपये रह जाएगा। ठीक इसी तरह 12GB+256GB वेरिएंट 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस पर भी लिमिटेड कूपन को लगा दें तो प्रभावी कीमत 18,999 रुपये रह जाती है। दोनों ही फोन पर कंपनी तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट-ईएमआई भी ऑफर कर रही है।

    इसकी सेल 20 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव होगी। इसे Brushed Blue और Textured Titanium कलर में कंपनी लेकर आई है।

    Realme P1 Speed 5G: स्पेसिफिकेशन

    • 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस
    • ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, जिसे Mali-G615 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
    • एंड्रॉयड 14 रियलमी यूआई 5 के साथ
    • 50MP मेन और 2MP पोट्रेट सेंसर, सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा
    • 45W के साथ 5,000 mAh बैटरी
    • डस्ट और स्प्लैश रेटिंग (IP65)

    यह भी पढ़ें- Mukesh Ambani का दिवाली तोहफा! सिर्फ 1099 रुपये में लॉन्च किए JioBharat V3 और V4 फीचर फोन