Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo N53 स्मार्टफोन, जानें नए वेरिएंट की कीमत और सेल डिटेल्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 04:39 PM (IST)

    Realme Narzo N53 Launched In New Variant रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए Narzo N53 स्मार्टफोन एक नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। भारतीय यूजर्स रियलमी के इस फोन को अब 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकेंगे। दरअसल Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल मई में ही लॉन्च किया था। नए वेरिएंट की खरीदारी पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    Hero Image
    8GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo N53

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए Narzo N53 स्मार्टफोन एक नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। भारतीय यूजर्स रियलमी के इस फोन को अब 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकेंगे।

    दरअसल, Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल मई में ही लॉन्च किया था। रियलमी का यह स्मार्टफोन भारत में फिलहाल दो कलर ऑप्शन में खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

    आइए जल्दी से नए Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की कीमत और सेल डिटेल्स को चेक कर लेते हैं-

    Realme Narzo N53 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

    • प्रोसेसर-रियलमी की ये स्मार्टफोन octa-core Unisoc चिपसेट के साथ आता है।
    • डिस्प्ले- Realme Narzo N53 फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में पीक ब्राइटनेस 450 nits मिलती है।
    • रैम और स्टोरेज- 4GBरैम +64GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+128GB स्टोरेज
    • कैमरा-Realme Narzo N53 फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
    • बैटरी- Realme Narzo N53 फोन 5000 mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
    • कलर- Feather Gold और Feather Black

    बता दें, रियलमी का यह फोन मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है। फोन का यह फीचर आईफोन के dynamic island फीचर की तरह ही काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Vivo Y200 5G: 16GB रैम और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, जानिए कीमत और ऑफर डिटेल्स

    Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की पहली सेल

    Realme Narzo N53 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 11999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दरअसल, नए वेरिएंट में Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की सेल 25 अक्टूबर को होने जा रही है।

    सेल के दौरान कंपनी यूजर्स को डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस फोन के नए वेरिएंट की खरीदारी पर कंपनी 2,000 रुपये तक का ऑफ दे रही है। नए वेरिएंट की खरीदारी रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन से की जा सकती है।