Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 60x, यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 02:52 PM (IST)

    चीनी स्मार्टफोन निर्माता Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Narzo 60x 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि यह फोन Realme 11x 5G का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है । कस्टमर्स के लिए इस नए फोन की सेल 12 सितंबर से शुरू होने वाली है ।

    Hero Image
    5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 60x, यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी का नया स्मार्टफोन Narzo 60x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को आज यानी बुधवार 6 सितंबर को पेश किया गया है। Realme Narzo 60x में अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है। इसके साथ ही इस फोन में 33W SUPERVooC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये नया स्मार्टफोन Narzo 60 लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें पहले से Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro शामिल है। इन स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। जैसा कि हम जानते हैं कि नए Narzo 60X को Realme 11x 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, इनके ज्यादातर फीचर्स मेल खाते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Realme Narzo 60x के स्पेसिफिकेशंस

    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.72-इंच फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 60x 120Hz की रिफ्रेश रेट और 680 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • प्रोसेसर- Narzo 60x में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस डिवाइस के रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    • कैमरा- Realme Narzo 60x के डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और पोर्ट्रेट लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा है।
    • बैटरी- Realme Narzo 60x में 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
    • कनेक्टिविटी- इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5G, 4G, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C 2.0 पोर्ट कनेक्टिविटी भी दी गई है है।

    यह भी पढ़ें- 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी वाले Realme C51 की इस दिन शुरू होगी सेल, जानें ऑफर और कीमत

    Realme Narzo 60x की कीमत

    • Realme Narzo 60x के 4GB + 128GB की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है।
    • यह दो कलर ऑप्शन- नेबुला पर्पल और स्टेलर ग्रीन में आता है।
    • इस फोन को फोन 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST से रियलमी वेबसाइट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लाइव कॉमर्स सेल के लिए भी जाएगा।