Realme Narzo 10 और 10A दमदार बैटरी और फीचर के साथ लॉन्च, कीमत 8,499 रुपये से शुरू
Realme Narzo 10 10A दोनों ही स्मार्टफोन्स को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे खास तौर पर गेमिंग लवर्स के लिए लॉन्च किया है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने एक और नए बजट सेग्मेंट वाले स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन सीरीज को मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे आज लॉन्च किया गया है। Realme Narzo सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Realme Narzo 10 और Narzo 10a लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स 5,000mAh की दमदार बैटरी और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे खास तौर पर गेमिंग लवर्स के लिए लॉन्च किया है।
कीमत और उपलब्धता
दोनों ही स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। Realme Narzo 10a एक ही स्टोरेज ऑप्शन 3GB RAM + 32GB में आता है। इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। वहीं, Narzo 10 भी एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM + 128GB में आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। Narzo 10 की 18 मई को जबकि Narzo 10a की 22 मई को पहली सेल आयोजित की जाएगी।
First sale of the #48MPQuadCamEpicPerformance,#realmeNarzo10 at 12 PM, 18th May.
✔️ 4+128GB, at ₹11,999
&#TripleCameraAClassPerformance, #realmeNarzo10A at 12 PM, 22nd May.
✔️ 3+32GB, ₹8,499
on https://t.co/HrgDJTHBFX" rel="nofollow & @Flipkart.https://t.co/q6rSBUWVdn" rel="nofollow pic.twitter.com/CScZ5Azgdy
— realme (@realmemobiles) May 11, 2020
Realme Narzo 10a के फीचर्स
Realme Narzo 10a में 6.5 इंच की डॉट नॉच या वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% दिया गया है। फोन 5,000mAh की बैटरी और USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है।
फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें दो सिम कार्ड और एक्सटर्नल माइक्रोएडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो ये AI ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 2MP का मैक्रो और पोट्रेट सेंसर दिया गया है।फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। फोन में सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme Narzo 10 के फीचर्स
Realme Narzo 10 में भी 6.5 इंच की डॉट नॉच या वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% दिया गया है। फोन 5,000mAh की बैटरी और USB Type C रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें दो सिम कार्ड और एक्सटर्नल माइक्रोएडी कार्ड लगाया जा सकता है।
फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो ये AI क्वाड कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2MP के दो और सेसंर दिए गए हैं। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन भी Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। इसमें भी सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।