Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 2 भारत में लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत और फीचर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 07:46 AM (IST)

    Realme GT 2 Launch रियलमी ने चुपके से भारत में Realme GT 2 को लॉन्च कर दिया है। फोन 50MP कैमरा 120Hz Refresh Rate 65W फास्ट चार्जर के साथ आता है। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

    Hero Image
    Photo Credit - Realme GT 2 File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme GT 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह हैंडसेट Realme GT का सस्ता वेरिएंट है। फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Realme GT 2 स्मार्टफोन 6.62 इंच एमोलेड डिस्पले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और ऑफर्स

    Realme GT के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। फोन पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टेनलेस ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को क्रेडिट कार्ड और EMI ऑप्शन पर 5000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। Realme GT 2 की बिक्री 28 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। इसे Realme वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    स्पेसिफिकेशन्स 

    Realme GT 2 में 6.62 इंच की E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन पंच-होल कैमरा कटआउट के साथ आता है। फोन का पिक्चर रेजॉल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। जबकि पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोन का बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 92.6 फीसदी है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आता है।

    Realme GT 2 में 50MP Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। फोन 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। फोन में 2 मेगापिकस्ल मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

    Realme GT 2 स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। जिसे 65W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है।