Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C30 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 08:01 AM (IST)

    Realme C30 Launch फोन की बिक्री 27 जून 2022 की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट और मेन लाइन चैनल्स से खरीदा जा सकेगा। फोन लेक ब्लू बॉम्बो ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

    Hero Image
    Photo Credit - Realme C30 File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C30 Launch : Realme का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C30 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को पावरफुल प्रोसेसर UNISOC T612 के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है। फोन 8.5mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। आइए जानते हैं फोन में  क्या है खास.. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत 

    Realme C30 स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। फोन की बिक्री 27 जून 2022 की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट और मेन लाइन चैनल्स से खरीदा जा सकेगा। फोन लेक ब्लू, बॉम्बो ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

    स्पेसिफिकेशन्स 

    Realme C30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। फोन की थिकनेस 8.5mm है। जबकि वजन 182 ग्राम है। फोन वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन में आएगा। Realme C30 स्मार्टफोन UniSoC T612 सिस्टम ऑन चिप सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 32GB UFS 2.2 स्टोरेज स्पेस के साथ आएगा। फोन Realme Go Edition UI सपोर्ट के साथ आएगा। Realme C30 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

    कैमरा और बैटरी 

    Realme C30 स्मार्टफोन को 8 मेगापिक्सल रियर पैनल के साथ लॉन्च किया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एक सर्कुलर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए Realme C30 स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन सिंगल चार्ज में 43.5 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। फोन में 3.5mm जैक और एक हाइब्रिड स्लॉट दिया गया है। जिसमें दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कारक्ड के साथ 1 टीबी स्पेस मिलेगा।