Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C3 ट्रिपल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नए अवतार में हुआ लॉन्च

    Realme C3 के थाईलैंड वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है। फोटो साभार Realme Thailand

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 21 Feb 2020 08:50 AM (IST)
    Realme C3 ट्रिपल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नए अवतार में हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C3 को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्च करने के बाद अब इस फोन को थाईलैंड में भी लॉन्च कर दिया गया है। यहां पर फोन को ट्रिपल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है। जबकि भारत में इस फोन को ड्यूल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया था। साथ ही भारतीय वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद नहीं था। इनके अलावा Realme C3 के थाईलैंड वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही हैं। यहां पर इसे फ्रोजन ब्लू और ब्लेजिंग रेड कलर में उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C3 की कीमत और उपलब्धता: थाईलैंड में इस फोन की कीमत THB 3,999 यानी करीब 9,100 रुपये है। इसे 20 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ऑनलाइन रिटेलर Lazada और Shopee द्वारा खरीदा जा सकेगा।

    Realme C3 के फीचर्स: इसमें इसमें 6.5 इंच का एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 फीसद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    थाईलैंड वर्जन में फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। यह फोन एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 43.9 घंटे तक का टॉक टाइम और 727.7 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।