Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Realme ने एक और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Buds Q किया लॉन्च, कीमत 1,370 रुपये

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2020 11:17 AM (IST)

    Realme Buds Q का लुक और डिजाइन Buds Air और Buds Air Neo से अलग है। इसका डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy Buds सीरीज से इंस्पायर्ड है।

    Realme ने एक और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Buds Q किया लॉन्च, कीमत 1,370 रुपये

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कैटेगरी में एक और ईयरबड्स को जोड़ लिया है। कंपनी ने कल भारतीय बाजार में अपने पिछले साल लॉन्च हुए पहले वायरलेस ईयरबड्स Buds Air के डाउनग्रेडेड वेरिएंट Buds Air Neo को लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स को भारत में 2,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस ईयरबड्स के लॉन्च के बाद कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में एक और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Buds Q को लॉन्च किया है। Realme Buds Q का लुक और डिजाइन Buds Air और Buds Air Neo से अलग है। इसका डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy Buds सीरीज से इंस्पायर्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buds Q को फ्रेंच डिजाइनर जोस लेवी ने डिजाइन किया है। इसके फीचर्स की बात करें तो ये सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 30W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। Realme Buds Q को चीनी बाजार में RMB 129 (लगभग 1,370 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    Realme Buds Q 10nm ड्राइवर्स के साथ आता है, जिसकी वजह से इसमें पंची बेस मिलता है। ये ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है, जो कि इसे डिवाइस के साथ फास्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। ये IPX4 रेटिंग के साथ आता है, जो कि वाटर स्प्लैश और डस्ट प्रूफ है। कंपनी के दावों के मुताबिक, इसे एक बार चार्ज करने पर आप 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आता है और इसमें पिल साइज का चार्जिंग केस दिया गया है।

    इसके बड्स का वजन महज 3.6 ग्राम है यानि की आपके कानों पर ये भारी नहीं लगेगा। वहीं, इसके चार्जिंग केस का वजन 31.7 ग्राम है, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। इस वायरलेस ईयरबड्स को Android स्मार्टफोन यूजर्स Realme Link ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें भी यूजर्स की सहूलियत के लिए क्विक कंट्रोल्स दिए गए हैं। इन कंट्रोल्स के जरिए आप म्यूजिक सुनते समय किसी भी ट्रैक को प्ले, पाउज या स्किप कर सकते हैं। इस ईयरबड्स की खास बात यह है कि इनके बड्स की सेटिंग्स को आप Realme Link ऐप के जरिए कभी भी चेंज कर सकते हैं।