Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro Plus 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन की बिक्री 21 फरवरी दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Realme के दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और मेन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन को HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपये फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी 9 प्रो 5G और रियर 9 प्रो+ 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गये हैं। दोनों स्मार्टफोन लाइट शिफ्ट डिजाइन के साथ आता है। जिससे फोन के बैक पैनल का कलर बदल जाता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जो 5 जीबी वर्चु्अल रैम सपोर्ट के साथ आता है। Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन ऑरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
कीमत और ऑफर्स
Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन की बिक्री 23 फरवरी दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वही Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन की बिक्री 21 फरवरी दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Realme के दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और मेन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर में Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपये फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा।
कीमत
- Realme 9 Pro 5G
6GB RAM + 128GB - 17,999 रुपये
8GB + 128GB - 20,999 रुपये
- Realme 9 Pro+ 5G
6GB + 128GB - 24,999 रुपये
8GB + 128GB - 26,999 रुपये
8GB + 256GB - 28,999 रुपये
Realme 9 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स Realme UI 3.0 पर काम करेगा। फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस LCD पैनल दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में Adreno 619 GPU सपोर्ट दिया गया है। Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जो 64-मेगापिक्सल सेंसर, 8-मेगापिक्सल वाइल एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन 5,000mAh बैटरी और 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन की थिकनेस 8.5mm होगी। जबकि वजन 195 ग्राम होगा।
Realme 9 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन 90Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन में एक ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 920 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। जो Mali-G68 MC4 GPU और 8GB LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आता है। Realme 9 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर सपोर्ट मिलेगा। फोन 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है। Realme 9 Pro+ के प्राइमरी कैमरा सेंसर को प्रोलाइट इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें एआई नॉइज़ रिडक्शन इंजन 3.0 दिया गया है। Realme 9 Pro+ के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल Sony IMX471 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। Realme 9 Pro+ 5G में 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी 9 प्रो + 5 जी पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में एक हृदय गति सेंसर शामिल है जिसे हृदय गति का पता लगाने और रिकॉर्डिंग प्रदान करने का दावा किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।