Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 8i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, पंच-होल डिस्प्ले के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 01:35 PM (IST)

    Realme के नए स्मार्टफोन Realme 8i ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस डिवाइस में 4000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है। इसके अलावा नए डिवाइस में एचडी स्क्रीन और डायनेमिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा।

    Hero Image
    Realme 8i स्मार्टफोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 8i Launch: रियलमी 8आई (Realme 8i) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है। इस डिवाइस में पेंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए जानते हैं Realme 8i स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 8i की स्पेसिफिकेशन

    Realme 8i स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैमपलिंग रेट 180Hz है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

    Realme 8i का कैमरा

    कंपनी ने Realme 8i स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला सेंसर 50MP का है। जबकि इसमें अन्य सेंसर के तौर पर 2MP के लेंस दिए गए है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

    Realme 8i की बैटरी

    Realme 8i स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

    Realme 8i की कीमत

    Realme 8i स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये है। यह हैंडसेट स्पेस ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में मिलेगा। इस डिवाइस की बिक्री 14 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी।

    ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर Bank of Baroda की ओर से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन को 486 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।