Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 7 Pro का नया एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2020 02:10 PM (IST)

    फोन की बिक्री 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे शुरू होगी। इसे Realme.com Flipkart के साथ ही ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की SBI बैंक कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    यह Realme 7 Pro स्मार्टफोन की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने भारत में Realme 7 Pro स्मार्टफोन का नया Sun Kissed Edition लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वही 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में आएगा। फोन की बिक्री 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे शुरू होगी। इसे Realme.com, Flipkart के साथ ही ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की SBI, SBI कार्ड से खरीद पर 10फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नया Sun Kissed Leather एडिशन इको-फ्रेंडली, ड्यूरेबल, सॉफ्ट टच फिलिंग के साथ आएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme 7 Pro स्मार्टफोन को पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन के नए एडिशन में टेक्निकली कोई बदलाव नही किया गया है। फोन 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।

    Realme 7 Pro का कैमरा 

    Realme 7 Pro के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 48MP के Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद रहेगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।