Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 14 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    रियलमी ने ग्लोबल मार्केट में Realme 14 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन 12GB रैम के साथ क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन में एआई पावर्ड 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसका डिजाइन चीन में कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुए Realme Neo 7x फोन से मिलता है।

    Hero Image
    Realme 14 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का चिपसेट दिया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 14 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह फोन Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ 12GB RAM के साथ आता है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए GT Boost मोड दिया गया है। इस फोन का डिजाइन Realme Neo 7x से मिलता है, जिसे कुछ दिनों पहले ही फरवरी में लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 14 5G की कीमत

    Realme 14 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ 13,999 THB (करीब 35,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB + 512GB के साथ THB 15,999 (करीब 40,400 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। रियलमी का यह फोन Mecha Silver, Storm Titanium और Warrior Pink कलर ऑप्शन में आता है।

    Realme 14 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme 14 5G स्मार्टफोन को 6.67-इंच full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 2,000nits है। रियलमी का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 4 SoC के साथ पेश किया गया है।

    रियलमी का यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर रन करता है। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Realme 14 5G में एआई पावर्ड 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिं के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Realme 14 5G स्मार्टफोन में बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 6,050mm² VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन में दिए जीटी बूस्ट मोड के चलते यह 120 फ्रेम पर सेकेंड पर गेमप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: Flipkart सेल में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! दमदार बैटरी के साथ मिल रहा शानदार कैमरा