Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Realme 10 Pro Coca-Cola Edition launch: 5000mAh की बैटरी और 108MP कैमरा, कई दमदार फीचर्स से भरा है ये बजट फोन

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 05:15 PM (IST)

    Realme ने अपने स्मार्टफोन Realme 10 Coca-Cola edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में एक क्लासिक कोका-कोला रिंगटोन के साथ कस्टमाइज यूआई मिलता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Realme 10 Coca-Cola edition launched in india, know the details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने भारत में शुक्रवार को Realme 10 Pro Coca-Cola Edition लॉन्च कर दिया है। रियलमी 10 प्रो का यह स्पेशल एडिशन और वैनिला एडिशन के स्पेसिफिकेशंस समान ही है। इसके अलावा, यह नया रियलमी स्मार्टफोन एक क्रॉप्ड कोका-कोला लोगो के साथ मैट इमिटेशन मेटल प्रोसेस को सपोर्ट करता है। यह रिडिजाइन किए गए ऐप आइकन और एक क्लासिक कोका-कोला रिंगटोन के साथ एक कस्टमाइज यूआई देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 10 Pro Coca-Cola Edition की कीमत

    रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है और रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक पर कोका-कोला लोगो के साथ ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है। बता दें कि यह स्मार्टफोन पहली बार 14 फरवरी से दोपहर 12 बजे IST फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- इस चीज से बनी है Nokia X30 फोन की बॉडी, जानकर हो जाएंगे हैरान, जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च

    Realme 10 Pro Coca-Cola Edition की स्पेसिफिकेशन

    इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x 2,400 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है। यह एक स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे Adreno A619 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    Realme 10 Pro Coca-Cola Edition का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो इस Realme हैंडसेट में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 80 के दशक का कोला फिल्टर है, जो आपकी इमेज को 1980 के दशक में वापस ले जाता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

    यह भी पढ़ें- Twitter का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेना है तो चुकानी होगी तीन महीने के मोबाइल रिचार्ज के बराबर कीमत