Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI ENC फीचर और 45 घंटे की बैटरी लाइफ, 900 रुपये से भी कम है इस इयरफोन की कीमत

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 09:28 AM (IST)

    अगर आप नए इयरबड्स को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आप ptron के Playbuds 2 के बारे में सोच सकते हैं। इस इयरबड में 45 घंटे की बैटरी की साथ कई अन्य फीचर्स मिलते है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Ptron launched its new ptron Playbuds 2 earbuds, know the price and other details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Ptron ने एक नए डिवाइस के साथ अपने TWS पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। Ptron Playbuds 2 ईयरबड्स कंपनी के गेमिंग ऑडियो प्रोडक्ट की लेटेस्ट सीरीज का हिस्सा है।

    नए गेमिंग ईयरबड्स में AptSense 40ms लो लेटेंसी है, जो सबसे अच्छा गेमिंग अनुभव और 45 घंटे का लंबा प्लेटाइम देने का दावा करता है। ये ईयरबड्स पीसी और मोबाइल उपकरणों पर गेमिंग-ग्रेड ऑडियो परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस

    नए गेमिंग TWS के लॉन्च की घोषणा करते हुए, Ptron के संस्थापक और सीईओ, अमीन ख्वाजा ने कहा कि प्लेबड्स 2 के साथ, गेमर्स बिना किसी इंटरचेंज के प्रीमियम वायरलेस गेमिंग ऑडियो और बेजोड़ आराम के सभी लाभों का आनंद ले सकते हैं। ईयरबड्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

    यह गेमिंग के अनुभव को स्पष्ट और इमर्सिव साउंड दे करके, लंबे गेमिंग सेशन के दौरान आराम, और गेमिंग जरूरतों के लिए तैयार की गई सुविधाएं पेश करता हैं।

    Ptron Playbuds 2 की कीमत

    Ptron Playbuds 2 अब अमेमन पर 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इन ईयरबड्स की मूल कीमत 1,299 रुपये है और कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

    Ptron Playbuds 2 के स्पेसिफिकेशंस

    कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स लंबे गेमिंग सेशन के लिए बेस्ट अनुभव देते हैं। PlayBuds 2 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (AI-ENC) और TruTalk टेक्नोलॉजी भी हैं। Ptron Playbuds 2 बेहतर ऑडियो अनुभव का भी वादा करता है।

    AptSense 40ms लो लेटेंसी तकनीक गेमर्स के लिए एक इमर्सिव और ध्वनिक ऑडियो अनुभव प्रदान करने का दावा करती है। प्रत्येक ईयरबड गहरा बास और उच्च ध्वनि गुणवत्ता देने का वादा करता है। गेमिंग और कॉल के बीच स्विच करने के लिए ईयरबड्स मल्टी-फंक्शन टच कंट्रोल को भी सपोर्ट करते हैं।

    ये ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर कुल 45 घंटे का प्लेटाइम देने का वादा करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, वे बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए 13 मिमी डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर्स के साथ ब्लूटूथ 5.3 ट्रांसमिशन का समर्थन करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner