Portronics ने लाॅन्च किया इन-कार ब्लूटूथ रिसीवर ‘Auto 12’ जानिए कीमत और फीचर्स
Portronics का ब्लूटूथ रिसीवर Auto 12 आपके साधारण कार स्टीरियो को ब्लूटूथ से लैस करने में सक्षम है। इसकी मदद से आप ड्राइविंग करते समय फोन काॅल रिसीव करने के साथ ही म्यूजिक स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोर्टेबल और इनोवेटिव कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स कंपनी Portronics ने अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शामिल करते हुए इन-कार ब्लूटूथ रिसीवर लाॅन्च किया गया है। इस डिवाइस को यूजर्स अपने साधारण कार स्टीरियो को ब्लूटूथ से लैस करने में सक्षम है। इस डिवाइस की खासियत है कि कार ड्राइविंग करते समय फोन काॅल्स को रिसीव करने या आरामदेह तरीके से म्यूजिक स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। Auto 12 एक ऐड ऑन ब्लूटूथ किट है और यह आपके साधारण म्यूजिक सिस्टम और कार स्टीरियो को बड़ी आसानी से बिना वायरलेस डिवाइस में बदल सकता है।
Portronics Auto 12 की कीमत और उपलब्धता
Portronics Auto 12 को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है। यूजर्स इसे देशभर में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को एक साल की वारंटी भी मिलेगी।
Portronics Auto 12 के मुख्य फीचर्स
Portronics Auto 12 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से तीव्र गति से कार के स्टीरियो से कनेक्ट होता है। जिसके बाद आप फोन काॅल और मयूजिक सुन सकते हैं। खास बात है कि यह इन-बिल्ट एक्टिव नाॅइज कैंसेलेशन फीचर के साथ आता है। जिसके माध्यम से आप शानदार स्टीरियो साउंड का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यह म्यूजिक और काॅल दोनों के लिए यूजर्स को बेहतरी आॅडियो क्वालिटी और स्पष्ट आवाज की सुविधा देता है।
Portronics Auto 12 वाॅयस असिस्टेंट तकनीक से लैस है। जिसका मतलब है कि आप इसे गूगल असिस्टेंट या सिरी का उपयोग कर सिंगल वाॅयस कमांड के साथ एक्टिव कर सकते हैं। यह एक पोर्टेबल डिवाइस है जो कि वजन में भी काफी हल्का है। इसमें बेस बढ़ाने के लिए एक विशेष बटन दिया गया है, जिसे केवल एक बटन के साथ एक्टिव किया जा सकता है और यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार ऑडियो बेस को आसानी से बढ़ा या घटा सकते हैं। इसमें लगा ब्लूटूथ रिसीवर होम स्टीरियो होम स्टीरियो स्पीक, कार स्टीरियो और 3.5 ऑडियो इनपुट वाले हेडफोन के साथ आसानी से काम करता है। अच्छी बात यह है कि इस डिवाइस को आईफोन और एंड्राइड दोनों फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।