Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्ट्रोनिक्स का ड्यूल मोड वायरलेस हेडफोन Muffs A लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगा 30 घंटों का बैटरी बैकअप

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 05:04 PM (IST)

    कंपनी का दावा है कि पोर्ट्रोनिक्स Muffs A में पावरफुल बेस और क्रिस्प ट्रेबल्स के साथ एक ओवर-ईयर फॉर्मफैक्टर के साथ शानदार म्यूजिक एक्सपीरिएंस मिलता है। हेडफोन को एर्गोनोमिक फ्लुइड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल

    Hero Image
    Photo Credit - Portronics Muffs File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Portronics Wireless Headphone Muffs A: ऑडियो ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स का एक नया हेडफोन Muffs A भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट और फंकी लुक्स के साथ आता है। लेटेस्ट वायरलेस हेडफोन कंफर्टेबल और एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ आता है। इसमें पावरफुल बेस मिलता है। हेडफोन एक बार फुल चार्ज करने पर 30 घंटे तक चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्ट्रोनिक्स Muffs A हेडफोन की कीमत

    पोर्ट्रोनिक्स Muffs A की कीमत 1,999 रुपये है। हेडफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। हेडफोन मेन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हेडफोन की खरीद पर कंपनी 12 माह की वारंटी ऑफर कर रही है। Muffs A हेडफोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, रेड और ऑल टाइम स्मार्ट ब्लैक कलर में आता है।

    स्वेट, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट IPX5 के साथ आता है Muffs A 

    Muffs A वॉटर, स्वेट और डस्ट रेजिस्टेंट IPX5 के साथ आता है, जिससे हेडफोन को वर्कआउट और बारिश में भी यूज किया जा सकेगा। हेडफोन में 40mm ड्राइवर सपोर्ट दिया गया है, जो डिस्टोर्शन फ्री क्रिस्प हाई और मिड्स के साथ डीप और पावरफुल बेस प्रोड्यूस करते हैं। इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.2 में कनेक्टिविटी मिलती है। हेडफोन में 520mAh लिथियम-आयन बिल्ट-इन बैटरी मिलती है।

    Muffs A की 55 मिनट की चार्जिंग में मिलेगी फुल चार्जिंग 

    कंपनी का दावा है इसे मात्र 55 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज में यह आपको 30 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम प्रदान कर सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट मिलता है यानी इसे आपने स्मार्टफोन के चार्जर से भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। पोर्ट्रोनिक्स Muffs A का यूज एक ऑडियो केबल के साथ भी किया जा सकता है, जिसे आप सीधे अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner