Move to Jagran APP

5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ POCO X5 5G स्मार्टफोन, कीमत 20000 रुपये से कम

Poco ने भारत में Poco X5 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ अपने 5G स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया है।इस स्मार्टफोन FHD + डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट शामिल किया गया है। यह एक मिड रेंज फोन है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Tue, 14 Mar 2023 06:16 PM (IST)Updated: Tue, 14 Mar 2023 06:17 PM (IST)
5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ POCO X5 5G स्मार्टफोन, कीमत 20000 रुपये से कम
Poco launched its new smartphone poco X5 India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको ने भारत में एक नए X सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसे Poco X5 5G कहा जा रहा है। नया पोको X सीरीज स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

loksabha election banner

Poco X5 5G की कीमत

Poco X5 5G को भारत में दो वेरिएंट - 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB + 128GB की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 256GB की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन- सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक में उपलब्ध होगा।

Poco X5 5G पहली बार भारत में 21 मार्च को सेल के लिए जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत, Poco और Flipkart ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले कंज्यूमर्स के लिए 2,000 रुपये की छूट दे रहे हैं। इसके अलावा कंपनी 2000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।

Poco X5 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात है, Poco X5 5G में 6.67-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है , जिसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग दिया गया है। इसमें 1200nits पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।

प्रोसेसर के बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। पोको X5 IP53 रेटिंग और एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Poco X5 5G का कैमरा

कैमरा सिस्टम की बात करें तो पोको X5 5G में 48MP का प्राइमरी कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो कैमरा के साथ मिलता है। फोन का कैमरा एचडीआर, नाइट मोड और एआई सीन डिटेक्शन सहित कैप्चर मोड से लैस है।

Poco X5 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये फास्ट चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 33W फास्ट चार्जर सिर्फ 22 मिनट में फोन को पूरी तरह चार्ज कर सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.