Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6GB रैम और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ POCO C65 स्मार्टफोन, इन यूजर को मिलेगी 1000 रुपये की छूट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 02:30 PM (IST)

    POCO C65 Launched in India पोको ने आज इंडिया में POCO C65 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8499 रुपये से शुरू होती है। इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 8MP सेल्फी कैमरा है। POCO C65 मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

    Hero Image
    POCO C65 एक बजट फोन है जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कम बजट में कोई बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पोको ने आज इंडिया में POCO C65 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,499 रुपये से शुरू होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 8MP सेल्फी कैमरा है।

    POCO C65 स्मार्टफोन की कीमत

    POCO C65 मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। C65 का बेस वेरिएंट जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 8,499 है जबकि 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। टॉप-एंड मॉडल जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 10,999 रुपये है।

    ये भी पढ़ें: सरकार ने बंद कर दिए 55 लाख से अधिक फोन नंबर, आखिर क्या है इसके पीछे का कारण, यहां जानें सारी डिटेल

    यह डिवाइस भारत में 18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

    POCO C65 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

    डुअल-सिम POCO C65 एक 4G LTE स्मार्टफोन है जो एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ बॉक्स चलाता है। डिवाइस को पावर देने के लिए फोन में मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 256 जीबी से अधिक स्टोरेज विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।

    ये भी पढ़ें: 16GB रैम और 120W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुई Vivo X100 सीरीज , यहां जानें फीचर्स और अन्य डिटेल

    POCO C65 स्मार्टफोन के फीचर्स

    डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा,एक 2MP का सेकेंडरी मैक्रो लेंस और एक सपोर्टेड लेंस है। हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। पूरा पैकेज 5,000mAh बैटरी से पावर लेता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट भी है।