Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15,600mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स से है लैस

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 08:34 AM (IST)

    Oukitel WP15 स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। इस डिवाइस में 15600mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा।

    Hero Image
    Oukitel WP15 स्मार्टफोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oukitel ने अमेरिका में मॉन्सटर बैटरी वाला WP15 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस मे 15,600mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 6 दिन का बैकअप देती है। इतना ही नहीं इसकी बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में पांच घंटे का समय लगता है। इसके अलावा डिवाइस में एचडी प्लस वाटर ड्रॉप डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oukitel WP15 की स्पेसिफिकेशन

    Oukitel WP15 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस वाटर ड्रॉप डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    पानी में भी करेगा काम

    Oukitel WP15 स्मार्टफोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वाटर प्रूफ बनाते हैं। इस स्मार्टफोन का उपयोग 1.5m तक पानी में भी किया जा सकता है।

    Oukitel WP15 का कैमरा

    कंपनी ने इस स्मार्टफोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 0.3MP का वर्चुअल सेंसर है। जबकि इस फोन के फ्रंट में AI सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा अंडर वाटर फोटो क्लिक करने में सक्षम है।

    Oukitel WP15 की बैटरी

    Oukitel WP15 स्मार्टफोन में 15,600mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी मदद से दूसरे डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    Oukitel WP15 की कीमत

    Oukitel WP15 स्मार्टफोन की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,283 रुपये है। इस फोन की खरीदारी करने पर पहले 100 ग्राहकों को मुफ्त स्मार्टवॉच मिलेगी। जबकि 101 से 600वें ग्राहकों को इयरबड्स दिए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner