Move to Jagran APP

OPPO Reno, Reno 10x Zoom और Reno 5G हुए लॉन्च, अगले महीने से सेल के लिए होंगे उपलब्ध

Oppo Reno और Reno 10x Zoom के साथ Reno 5G को भी यूरोपियन बाजार में उतारा गया है। Reno 5G कंपनी का पहला 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 01:20 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 09:28 PM (IST)
OPPO Reno, Reno 10x Zoom और Reno 5G हुए लॉन्च, अगले महीने से सेल के लिए होंगे उपलब्ध
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने हाल ही में Oppo Reno और Reno 10x Zoom को चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने अब इस सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन Reno 5G को भी इन दोनों स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno और Reno 10x Zoom के साथ Reno 5G को भी यूरोपियन बाजार में उतारा गया है। Reno 5G कंपनी का पहला 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन है। Reno 5G में भी आपको Reno 10x Zoom पर आधारित फीचर्स मिलेते हैं। Reno 5G के लिए Oppo ने Swisscom (Switzerland), EE (UK), SingTel (Singapore), Telstra, और Optus (Australia) जैसी टेलिकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
 
Oppo Reno सीरीज की कीमत
 
Oppo Reno को EUR 500 (लगभग 39,000 रुपये) में, Reno 10x Zoom को EUR 800 (लगभग 63,200 रुपये) और Reno 5G को EUR 900 (लगभग 71,100 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। Oppo Reno और Reno 10x Zoom को 10 मई से यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Reno 5G को जून की शुरुआती महीने में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि Oppo Reno 10x Zoom को चीन में 6GB+128GB, 6GB+256GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Reno और Reno 10x Zoom के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि अन्य मार्केट में इस सीरीज को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा।
 

Oppo Reno और Reno 10x Zoom के फीचर्स
 
Oppo Reno 10x Zoom में 6.6 इंच का OLED नॉच लेस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और फोन के पावर देने के लिए इसमें 4,065 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल+ 13 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा 10x हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
 
 
Oppo Reno में 6.4 इंच का OLED नॉच लेस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर 6GB+256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3,700 एम एएच की बैटरी 18W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स Reno 10x Zoom की तरह ही दिए गए हैं। दोनों ही फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS पर काम करते हैं। Reno 5G को भी Reno 10x Zoom फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno और Reno 10x Zoom को जून में भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
 
Oppo ने हाल ही में Oppo F11 Pro को भारत में लॉन्च किया है। बेहतर सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.