Oppo Find X8 Ultra हुआ लॉन्च, 50MP के हैं 4 कैमरे; 6,100mAh की है बैटरी
Oppo ने चीन में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X8 Ultra लॉन्च किया है जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 16GB तक RAM से लैस है। इसमें 6.82-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले और पांच कैमरों वाला सेटअप है जिसमें चार 50-मेगापिक्सल सेंसर हैं। फोन में 6100mAh बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X8 Ultra लॉन्च किया है। ये X-सीरीज हैंडसेट Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 16GB तक RAM के साथ आता है। इसमें 6.82-इंच AMOLED डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ है और पीछे पांच कैमरे हैं, जिसमें चार 50-मेगापिक्सल सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल स्पेक्ट्रल सेंसर शामिल है। फोन में 6,100mAh बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ये IP68 + IP69 सर्टिफिकेशन भी ऑफर करता है।
Oppo Find X8 Ultra की कीमत
Oppo Find X8 Ultra की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 6,499 (लगभग 76,000 रुपये) और 16GB RAM + 512GB मॉडल के लिए CNY 6,999 (लगभग 82,000 रुपये) है। टॉप 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट, जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी है, की कीमत CNY 7,999 (लगभग 94,000 रुपये) है। ये Hoshino Black, Moonlight White और Morning Light (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन्स उपलब्ध है।
Oppo Find X8 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला Oppo Find X8 Ultra Android 15 पर चलता है, जिसमें ColorOS 15 स्किन है। इसमें 6.82-इंच 2K (3,168x1,440 पिक्सल) AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जो Dolby Vision सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में 510ppi पिक्सल डेनसिटी और 2160Hz PWM डिमिंग है। फोन Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर चिपसेट, 16GB तक LDDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए, इसमें Hasselblad-ट्यून्ड रियर यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony LYT-900 1-इंच सेंसर OIS के साथ है। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल Samsung JN5 अल्ट्रावाइड, 50-मेगापिक्सल Sony LYT-700 3x टेलीफोटो, 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 6x पेरिस्कोप कैमरा और 2-मेगापिक्सल स्पेक्ट्रल सेंसर शामिल है। ये Oppo के नए Lumo इमेज इंजन के साथ आता है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल Sony LYT506 सेंसर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए है।
कनेक्टिविटी में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth, NFC और IR रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। ये IP68 + IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग और SGS फाइव-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन से लैस है। फोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 0916T हैप्टिक मोटर है।
Oppo Find X8 Ultra में शॉर्टकट बटन है, जो स्क्रीनशॉट जैसे फंक्शन्स के लिए इस्तेमाल हो सकता है। Find X8 Pro की तरह, इसमें Quick बटन भी है, जो डबल टैप से कैमरा ओपन करता है। फोन में 6,100mAh की बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग, साथ ही 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसका मेजरमेंट 163.09x76.80x8.78mm और वजन 226 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।