Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 कैमरा सेटअप और 16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ OPPO का नया फोल्डेबल फोन, यहां जानें क्या है खासियत

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 07:22 PM (IST)

    जानी मानी चीनी कंपनी Oppo ने अपने तीसरी पीढ़ी के नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है। Oppo Find N3 5 कैमरा सेटअप और 16GB रैम के साथ आता है। फिलहाल इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया है। कस्टमर्स 20 अक्टूबर से इस डिवाइस को खरीद सकते हैं। आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    OPPO find N3 हुआ लॉन्च , यहां जानें फीचर्स और कीमत

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी OPPO ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Oppo Find N3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें आपको 5 कैमरा सेटअप के साथ -साथ 16GB रैम भी मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह कंपनी की तीसरी पीढ़ी का फोल्डेबल फोन है, जो चीन के बाहर भी लॉन्च किया जाएगा। आइये इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

    OPPO find N3 की कीमत

    • कीमत की बात करें तो इस डिवाइस के 16GB+512GB की कीमत SGD 2,399 यानी लगभग 14500 रुपये है।
    • बता दें कि यह डिवाइस केवल सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
    • इस डिवाइस को कल यानी 20 अक्टूबर सिंगापुर में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
    • Oppo का ये फोल्डेबल फोन चार कलर आप्शन में आता है, जिसमें ब्लैक और रेड मॉडल में वेगन लेदर रियर पैनल दिया गया है।
    • वहीं ग्रीन और गोल्ड मॉडल मैट ग्लास फिनिश देखने को मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- OPPO Find N3 Flip: ऑफिशियल लॉन्च से पहले ओप्पो के फ्लिप फोन का डिजाइन आया सामने, 48MP कैमरे से होगा लैस

    OPPO Find N3 के स्पेसिफिकेशन

    • फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको बाहर की तरफ 6.31 इंच का AMOLED पैनल है, जिसमें आपको 10-120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2,800nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • जब आप डिवाइस को पूरी तरह खोलते हैं तो इसका डिस्प्ले 7.82 इंच का हो जाता है, इसमें भी आपको 10-120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट और 2,800nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

    OPPO Find N3 का कैमरा

    • कैमरा की बात करें तो इन फोल्डेबल फोन में हैसलब्लैड द्वारा ब्रांडेड पांच कैमरे मिलते हैं। इसमें से तीन कैमरे पीछे की तरफ, एक अंदर की तरफ और एक कैमरा फ्रंट में है।
    • रियर कैमरा की बात करें तो इसमें एक Sony 48MP LYTIA-T808 पिक्सेल स्टैक्ड सेंसर, एक 48MP 1/2 इंच सेंसर है और एक 64MP 1/2 इंच सेंसर मिलता है।
    • वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में एक 20MP कैमरा सेल्फी कैमरा है, जो अंदर की तरफ मिलता है। वहीं दूसरा कैमरा 32MP का है, जो डिवाइस की कवर स्क्रीन पर मिलता है।
    • इस डिवाइस में आपको 4,805mAH की बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें- नोकिया ने 14000 कर्मचारियों को निकालने का किया एलान, मुनाफे में गिरावट के बाद उठाया कदम