48MP क्वाड कैमरे के साथ Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन की बिक्री 17 मार्च 2021 से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon India के अलावा लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग 8 मार्च से शुरू हो गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को आज यानी 8 मार्च को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 25,990 रुपये है। यह फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन स्पेस सिल्वर और फल्यूड ब्लैक में पेश किया गया है। फोन की बिक्री 17 मार्च 2021 से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग 8 मार्च से शुरू हो गई है।
ऑफर
Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को HDFC, ICICI, KOTAK, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से 7.5 फीसदी कैशबैक पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Paytm और IDFC First बैंक से 11 फीसदी डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। साथ ही फोन को जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की पंचहोल सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। वही ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। जबकि रिफ्रेश्ड रेट 60Hz होगा। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Octa-Core MediaTek Dimensity 800U SoC का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 का सपोर्ट मिलेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन Quad रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 होगा। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल लेंस, 2MP पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन AI हाइलाइट पोर्ट्रेट वीडियो, फोकस लॉक, ड्यूल व्यूव वीडियो, नाइट प्लस मोड का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी
Oppo F19 Pro स्मार्टफोन 4,310mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा, जिसे 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो फोन 160.1x73.4x7.8mm साइज के साथ आएागा। इसका वजन 173 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।