Oppo F17 की भारतीय कीमत का खुलासा, 21 सितंंबर को सेल के लिए होगा उपलब्ध
Oppo F17 को Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें आज से यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने पिछले दिनों ही अपनी मोस्ट अवेटेड Oppo F17 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में Oppo F17 औरOppo F17 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। Oppo F17 Pro को फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जा चुका है। जबकि लॉन्च के दौरान Oppo F17 की कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा कर दी है। Oppo F17 भारत में दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा।
Oppo F17 की कीमत और उपलब्धता
Oppo F17 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,990 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन क्लासिक सिल्वर, डायनेमिक ओरेंज और नेवी ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह आज से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। यूजर्स इसे ऑफलाइन स्टोर्स और सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है। यह 21 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Unbeatable style, unbeatable features, unbeatable price! 🤩
Why won’t you #FlauntItYourWay when #OPPOF17 comes at a smashing price of ₹17,990 for 6GB & 8GB priced at 19,990 only? 😱
Pre-book now: https://t.co/pwBeaKpwuZ" rel="nofollow pic.twitter.com/6CGPNcX82t
— OPPO India (@oppomobileindia) September 10, 2020
Oppo F17 के साथ मिलने वाले ऑफर्स
Oppo F17 के साथ यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। Amazon पर इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Amazon Pay पर भी 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Oppo F17 के साथ यूजर्स बंडल में Enco W51 TWS earbuds को केवल 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है।
Oppo F17 के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ ColorOS 7.2 पर काम करता है और इसे Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.44 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इसमें मौजूद स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके एक्सपेंड कर सकते हैं।
Oppo F17 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के दो अन्य सेंसर दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।