Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A92s 5G हुआ लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2020 01:36 PM (IST)

    Oppo A92s 5G को क्वाड रियर कैमरा और ड्यूल-पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोटो साभार Oppo 5G

    Oppo A92s 5G हुआ लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा है खासियत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में चुपचाप एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Oppo A92s है। इस फोन को क्वाड रियर कैमरा और ड्यूल-पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फोन को Oppo Ace 2 के कुछ ही दिन बाद लॉन्च कर दिया गया है। Oppo A92s की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 23,700 रुपये से शुरू होती है। इसे 90 डिग्री ब्लैक और व्हीसपर कलर में उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A92s की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 23,7000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 27,000 रुपये है। इसे कंपनी की चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही इसकी सेल 29 अप्रैल से शुरू होगी।  

    Oppo A92s के फीचर्स: इस फोन के सभी फीचर्स को तो लिस्ट नहीं किया गया है। लेकिन कुछ फीचर्स की जानकारी जरूर दी गई है। फोन में 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 8 जीबी तक की रैम और 128 जीब स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है।