Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48MP क्वाड कैमरे के साथ Oppo A72 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 10:09 AM (IST)

    Oppo A72 में 48MP का क्वाड कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है (फोटो साभार OPPO)

    48MP क्वाड कैमरे के साथ Oppo A72 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले दिनों ही अपने Oppo Find X2 Lite, Oppo Find X2 Neo, OPPO A52, Oppo A92s और Oppo A12 को बाजार में उतारा है। वहीं अब कंपनी ने अपनी A सीरीज एक और नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Oppo A72 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी उपलब्ध करा सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A72 की कीमत और उपलब्धता

    Oppo A72 को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च ​नहीं किया है, लेकिन winfuture की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में फोन से पर्दा हटा दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी। हालांकि अभी तक कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है और इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि Oppo A72 की Oppo A52 की तुलना में कम होगी।(इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी के साथ OPPO A52 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स)

    Oppo A72 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Oppo A72 में 6.5 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ​प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। अभी एक्सपेंडेबल स्टोरेज का खुलासा नहीं किया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा। 

    फोटोग्राफी के लिए Oppo A72 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्र्टा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।