Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A57 4G भारत में लॉंच हुआ,जानिए सभी फीचर्स और कीमत

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 08:05 AM (IST)

    ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OPPO A57 4G लॉन्च कर दिया है। यह ओप्पो का एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी ने OPPO A57 4G के 3 GB रैम 64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम 64 GB स्टोरेज वाले 2 मॉडल निकाले हैं।

    Hero Image
    OPPO A57 4G photo credit- oppo official website

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OPPO A57 4G लॉन्च कर दिया है। यह फोन थायलैंड में पहले ही लॉंच हो चुका था। इसलिए उम्मीद थी कि कंपनी इसे भारत में भी लॉंच करेगी। यह ओप्पो का एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी ने OPPO A57 4G के 3 GB रैम, 64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज वाले 2 मॉडल निकाले हैं। हालांकि अभी इसका 4/64 वाला मॉडल ही बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है। इसे काले और हरे रंग में लॉंच किया गया है। यह ऑनलाइन के साथ रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO A57 4G के खास फीचर्स

    प्रोसेसर - इस फोन में MediaTek Helio G35 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

    डिस्प्ले - इस स्मार्टफोन की 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1612 x 720 पिक्सल का resolution मिलता है। फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

    रैम और मेमोरी - इस फोन में 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी है जिससे फोन की रैम 4 GB तक बढ़ायी जा सकती है। इसके साथ ही 1 TB तक की expandable memory का विकल्प भी मौजूद है।

    कैमरा - यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13 MP का मेन कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा लगा हुआ है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 MP का है।

    बैटरी- कंपनी ने इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगाई है। इसमें 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

    अन्य फीचर्स – यह फोन वॉटर और डस्ट resistance है। फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलेगा। इसमें AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी दिये गए हैं।