Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A55 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, मिलेगी 5,000mAh की जंबो बैटरी, जानिए कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jan 2021 02:08 PM (IST)

    Oppo A55 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में कुल चार कैमरे मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने रेनो 5 प्रो 5G को भारतीय बाजार में उतारा था।

    Hero Image
    Oppo A55 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने A-सीरीज का नया डिवाइस Oppo A55 5G चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए ओप्पो ए55 5G में कुल चार कैमरे के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं Oppo A55 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A55 की कीमत 

    Oppo A55 स्मार्टफोन की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 18,000 रुपये है। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस Brisk ब्लू और Rhythm ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

    Oppo A55 की स्पेसिफिकेशन

    Oppo A55 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

    मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

    ओप्पो ने Oppo A55 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो सेंसर और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

    बैटरी और कनेक्टिविटी

    Oppo A55 स्मार्टफोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही हैंडसेट में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

    Reno 5 Pro 5G

    बता दें कि ओप्पो ने हाल ही में Reno 5 Pro 5G को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 35,990 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GBGB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इसमें यूजर्स को 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,350mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

    Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनो पोट्रेट लेंस है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।