Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A54 स्मार्टफोन ने भारत में दी दस्तक, कीमत 15,000 रुपये से कम, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 01:48 PM (IST)

    Oppo A54 में भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यूजर्स इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और कई खास फीचर्स मौजूद हैं।

    Hero Image
    यह फोटो Flipkart से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo A54 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और कई खास फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी कल यानि 20 अप्रैल को भी एक नया स्मार्टफोन Oppo A74 5G लॉन्च करने वाली है जो कि Amazon India पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A54 की कीमत और उपलब्धता

    Oppo A54 को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है। जबकि 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,490 रुपये में पेश किया गया है। वहीं फोन के हाई एंड वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है और इसमें 6GB + 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन की सेल कल यानि 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे  Crystal Black, Moonlight Gold और Starry Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी पेश किए गए हैं। HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का ऑफ प्राप्त किया जा सकता है। 

    Oppo A54 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Oppo A54 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है इसे MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 को इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है, जबकि 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है और पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।