Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A2 Pro, जानें क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 07:49 PM (IST)

    चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo अपने कस्टमर्स के लिए नया स्मार्टफोन लाया है। बता दें कि ये डिवाइस चीन में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में यूजर्स को 64MP मैन कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा डिवाइस में OLED डिस्प्ले मिलता हैं। इस डिवाइस की कीमत 1799 युआन यानी 20800 रुपये के साथ होगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A2 Pro

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A2 pro को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कंपनी के A सीरीज का हिस्सा है। इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन में कई खास फीचर दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो नए स्मार्टफोन में FHD+ डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा फोन में 64MP कैमरा भी दिया गया है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Oppo A2 Pro की कीमत

    • Oppo A2 pro की शुरुआती कीमत 1799 युआन यानी लगभग 20800 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस को वास्ट ब्लैक, डेजर्ट ब्राउन और ट्वाइलाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है।
    • अगर सेल की बात करें तो यह स्मार्टफोन 22 सितंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस डिवाइस को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - 7GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला ये फोन मिल रहा 9 हजार रुपये सस्ता, जानें ऑफर और खूबियां

    Oppo A2 Pro के स्पेसिफिकेशंस

    • फीचर्स की बात करें तो Oppo A2 Pro में 6.7-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 920nits पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 12GB तक वर्चुअल रैम भी मिलता है।
    • कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर है। इस फोन में आपको 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है।
    • इसके अलावा फोन में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

    यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ ओप्पो ने पेश किया नया फोन, कीमत होजी बजट में फिट