Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12,140mAh की बड़ी बैटरी के साथ OnePlus Pad 2 Pro लॉन्च, इतनी है कीमत

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:30 AM (IST)

    OnePlus Pad 2 को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया। इसमें 13.2-इंच 3.4K LCD स्क्रीन Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12140mAh बैटरी के साथ ये टैबलेट 144Hz रिफ्रेश रेट और 67W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के रियर में 13-मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए टैब के फ्रंट में 8MP कैमरा है।

    Hero Image
    OnePlus Pad 2 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Pad 2 प्रो मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया। टैबलेट में 13.2-इंच LCD स्क्रीन है, जिसमें 3.4K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। ये Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12,140mAh बैटरी के साथ आता है, जो वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। गेमिंग-फोकस्ड टैबलेट में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 34,857sq mm वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। ये वनप्लस पैड प्रो का सक्सेसर है, जिसे जून 2024 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 9,510mAh की बैटरी और 12.1-इंच 3K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Pad 2 Pro की कीमत और उपलब्धता

    OnePlus Pad 2 Pro की चीन में कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 3,199 (लगभग 37,900 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये), CNY 3,799 (लगभग 45,000 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 47,400 रुपये) रखी गई है।

    इसे डीप सी ब्लू और ग्लेशियर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। टैबलेट फिलहाल देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और 20 मई से सुबह 10 बजे लोकल टाइम (07:30am IST) से ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट्स पर इसकी सेल शुरू होगी।

    OnePlus Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus Pad 2 Pro में 13.2-इंच 3.4K (2,400×3,392 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 315ppi पिक्सल डेंसिटी, 89.3 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 900 निट्स ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट है।

    ये ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर्ड है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। टैबलेट एंड्रॉयड 15-बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इसमें बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए 34,857sq mm कूलिंग सिस्टम है।

    फोटोग्राफी के लिए OnePlus Pad 2 Pro में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। टैबलेट चुनिंदा गेम्स के लिए 2.1K रेजोल्यूशन इमेजेस को 120 फ्रेम्स पर सेकंड पर सपोर्ट कर सकता है।

    OnePlus Pad 2 Pro में 12,140mAh बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। ये कई AI फीचर्स और आठ स्पीकर यूनिट्स से लैस है। टैबलेट का मेजरमेंट 289.61×209.66×5.97mm है और वजन 675g है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Drone Attack: ड्रोन हमलों के बीच बंद रखें फोन की लोकेशन सर्विस, कितना सही है यह दावा?