Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Open : 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 08:25 PM (IST)

    OnePlus Open India Launch OnePlus ने अपना पहला फोल्डेबल फोन यानी OnePlus Open को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। अपने लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि ये डिवाइस आईफोन 14 प्रो मैक्स से हल्का है। वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को 139999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है जिसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    OnePlus ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने अपने पहले फोल्डेबल फोन यानी OnePlus Open को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने आज यानी 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे मुंबई में हो रहें'ओपन फॉर एवरीथिंग' इवेंट में इस डिवाइस को लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिवाइस को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। बता दें कि इस फोन नें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मुख्य सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    OnePlus Open की कीमत

    • कीमत की बात करें तो OnePlus Open की भारत में कीमत 1,39,999 रुपये तय की गई है।
    • इस डिवाइस को आज यानी 19 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस डिवाइस को आप 27 अक्टूबर से खरीद सकेंगे।
    • कंपनी ने यह भी बताया कि वनप्लस ओपन दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक ऑप्शन मिलते हैं।
    • इसके अलावा ये डिवाइस एपल के हाल ही लॉन्च किए गए आईफोन 14 प्रो मैक्स से हल्का है।।

    यह भी पढ़ें - OnePlus Open की ग्रैंड एंट्री के लिए बस कुछ घंटों का इंतजार, जानिए किन फीचर्स के साथ हो सकता है डिवाइस पेश

    OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन

    • फीचर्स की बात करें तो OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन में 6.31-इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। वही अगर इंटरनल डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7.82-इंच की स्क्रीन दी गई है।
    • इन दोनों डिस्प्ले पैनल में आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट और LTPO 3.0 तकनीक का फायदा मिलता है। इसके अलावा इन डिस्प्ले में आपको 2,800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो फोल्डेबल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
    • इस डिवाइस में आपको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की बैटरी मिलती है।
    • कंपनी ने बताया किवनप्लस ओपन को 10 साल तक डेली 100 बार फोल्ड किया जा सकता है। 
    • इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मुख्य सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर मिलता है।

    यह भी पढ़ें - OnePlus की इस डिवाइस को मिल रहा है Android 14 अपडेट, यूजर्स को होंगे ये बेनिफिट्स, यहां जानें जरूरी डिटेल

    OnePlus Open Review