Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 2T 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 80W फास्टचार्जिंग सपोर्ट, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 08:34 AM (IST)

    OnePlus 2T 5G को भारत में 30000 रुपये से कम में पेश किया गया है। यह मिड-रेंज फोन Nord 2 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन में आपको 80W फास्ट चार्जर 90Hz रिफ्रेश रेट और 4500mAh की बैटरी के साथ आता है।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2T 5G

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus Nord 2T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। नया वनप्लस फोन OnePlus Nord 2 का अपग्रेटेड वर्जन है।OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशंस Nord 2 स्मार्टफोन के समान हैं। वनप्लस यह वादा कर रहा है कि उसके नए मिड-रेंज 5G हैंडसेट को तीन साल का Android OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। nePlus Nord 2T एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। बता दें कि OnePlus Nord 2T को 30,000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस प्राइस सेगमेंट में Realme 9 Pro+, Xiaomi 11i Hypercharge, Samsung Galaxy A52s जैसे कुछ फोन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 2T की कीमत

    भारत में OnePlus Nord 2T के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है।यह स्मार्टफोन 5 जुलाई को बिक्री के लिए जाएगा और इच्छुक खरीदार इसे अमेज़न और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

    OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशंस

    OnePlus Nord 2T फोन में 6.43-इंच का डिस्प्ले है जो फुल एचडी + रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है। डिवाइस में AMOLED पैनल है, जो 90Hz पर रिफ्रेश के साथ आता है। इसमें HDR 10+ सर्टिफिकेशन भी है, जिससे यूजर्स इस मिड-रेंज स्मार्टफोन पर हाई-क्वालिटी कंटेंट का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा फोन नए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें आपको 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर फोन को करीब 30 मिनट में 100% चार्ज कर देगा।

    कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेंसर है। इस फोन में EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट वाला 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा भी है।

    comedy show banner