Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    4,500mAh की बैटरी और दमदार कैमरा के साथ OnePlus 9R भारत में लॉन्च, जानें कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 09:45 AM (IST)

    OnePlus 9R स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। वनप्लस 9आर में पांच कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा हैंडसेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर और दमदार बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं वनप्लस 9आर की कीमत और फीचर के बारे में।

    Hero Image
    OnePlus 9R स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी टेक कंपनी OnePlus ने वनप्लस 9 सीरीज के तहत OnePlus 9R को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है और इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वनप्लस 9आर में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं वनप्लस 9आर की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 9R में मिलेगा फुल एचडी प्लस डिस्प्ले

    कंपनी ने वनप्लस 9आर स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को वनप्लस 9आर में एंड्राइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और Snapdragon 870 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। 

    क्वाड कैमरा सेटअप से है लैस

    OnePlus 9R स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का मोनोक्रोम लेंस मौजूद है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

    मिलेगी 4,500mAh की बैटरी       

    OnePlus 9R स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में डुअल स्टेरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

    OnePlus 9R की कीमत 

    वनप्लस 9आर स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। वहीं, इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

    वनप्लस की पहली स्मार्टवॉच से उठा पर्दा

    बता दें कि कंपनी वनप्लस 9 सीरीज के साथ अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। वनप्लस वॉच की कीमत 14,999 रुपये है। OnePlus Watch के डिजाइन की बात करें तो इसके साइड पैनल में दो बटन दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच सर्कुलर डायल में आती है और इसमें साइज 46mm है।

    इसमें 1.9 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें यूजर्स को 50 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे। जिन्हें वह अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग फीचर की सुविधा दी गई है।

    OnePlus Watch के सबसे खास फीचर की बात करें तो यूजर्स इसे OnePlus TV से कनेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद OnePlus TV के वॉल्यूम को स्मार्टवॉच की मदद से कम या ज्यादा किया जा सकता है। अगर आप टीवी देखते हुए सो गए हैं तो OnePlus Watch अपने आप टीवी को बंद कर देगी।