Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000 mAh बैटरी वाला Oneplus का प्रीमियम फोन लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और 100W चार्जिंग इसमें

    Oneplus 13 स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ चाइना में लॉन्च हो गया है। इसमें नया क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले पैनल है। जिसकी वजह से फोन अब ज्यादा प्रीमियम हो गया है। पिछले मॉडल की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा है। इसमें 6000 mAh की बैटरी है। इसे जल्द ही भारत और ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 01 Nov 2024 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    चीन में वनप्लस 13 की कीमत अपने पिछले वर्जन से थोड़ी ज्यादा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने चीन में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Oneplus 13 लॉन्च कर दिया है। फोन को कंपनी कई अपग्रेड खूबियों के साथ लेकर आई है। नए क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले पैनल की बदौलत फोन पहले से अब ज्यादा प्रीमियम लगता है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और रिडिजाइन्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन को आने वाले दिनों में भारत और ग्लोबली भी लॉन्च किया जाएगा। आइए, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइस और अवेलेबिलिटी

    चीन में वनप्लस 13 की कीमत अपने पिछले वर्जन से थोड़ी ज्यादा है। याद दिला दें कि वनप्लस 12 की शुरुआती कीमत RMB 4,299 (50,700 रुपये) थी और नई शुरुआती कीमत पहले की तुलना में RMB 200 ज्यादा है। फोन आज यानी 1 नवंबर से बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध है। इसे ब्लू वीगन लेदर बैक, व्हाइट मैट ग्लास बैक और ब्लैक वुड-टेक्सचर्ड ग्लास कलर में लिया जा सकता है।

    इसके 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,499 (Rs. 53,200) रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट 24GB/1TB RMB 5,999 (Rs. 70,900) रुपये में चाइना में खरीदा जा सकता है। 12GB/512GB को कंपनी RMB 4,899 (Rs. 57,900) में लेकर आई है। 16GB/512GB वेरिएंट को RMB 5,299 (Rs. 62,600) में चाइना में उतारा गया है।

    वनप्लस 13 के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले

    फोन में 6.82 इंच का 2K रिजॉल्यूशन LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इसे बेहतरीन क्वालिटी और ब्राइटनेस के लिए DisplayMate A++ सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

    परफॉरमेंस

    वनप्लस 13 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जिसमें ओरियन कोर हैं। इसे अधिकतम 4.32GHz क्लॉक स्पीड के साथ AnTuTu पर 3.1 लाख से अधिक का स्कोर मिला है। इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज है। बेहतर थर्मल के लिए 9,925mm2 वेपर चैंबर मौजूद है।

    कैमरा

    वनप्लस के फोन में OIS के साथ 50MP Sony LYT-808 मेन कैमरा सेंसर और 8K रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है।

    बैटरी

    फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 36 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है। वनप्लस 13 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

    अन्य फीचर्स

    इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP69 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- iQOO 13 स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 16GB तक रैम और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च