Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 12R का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी जरूरी डिटेल

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:18 PM (IST)

    OnePlus ने भारत में अपना स्पेशल एडिशन डिवाइस लॉन्च कर दिया है। हम वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन की बात कर रहे हैं। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी और कई खास फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 40000 रुपये से कम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    OnePlus 12R का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  जानी-मानी कंपनी वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 12R  के स्पेशल एडिशन  जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एक अनोखा डिजाइन है, जो miHoYo के एक्शन रोल-प्लेइंग गेम, जेनशिन इम्पैक्ट से प्रेरित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि ये हैंडसेट गेमिंग-सेंट्रिक कस्टमाइजेशन के साथ आता है और इसमें कस्टमाइजेशन के लिए केकिंग-थीम वाले केस जैसे एक्सेसेरीज के साथ एक गिफ्ट बॉक्स शामिल है। वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन में इलेक्ट्रिक-थीम वाला फिनिश और पीछे की तरफ केकिंग लोगो है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअर मिलता है।

    कितनी है भारत में कीमत

    OnePlus 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन को 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। इसे इलेक्ट्रो वॉयलेट रंग ऑप्शन मिलता है और इसको आप कंपनी की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।

    वहीं इसके 8GB रैम +128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है।

    यह भी पढ़ें - सेमीकंडक्टर की घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग जरूरी, वृद्धि की काफी संभावना

    स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- वनप्लस 12आर जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन एंड्रॉइड में आपको 6.78-इंच 1.5K मिलता है, जिसमें 1,264x2,780 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है।

    प्रोसेसर- इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

    कैमरा- वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP सोनी IMX890 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

    कनेक्टिविटी ऑप्शन- वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन पर में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। यह जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

    बैटरी- बैटरी की बात करें तो इस फोन में 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग  सपोर्ट  के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें - Internet in India: अंग्रेजी नहीं अपनी भाषा में इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं भारतीय, जानिए किन टॉपिक को सबसे ज्यादा किया जाता है सर्च