Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OnePlus 10 Pro 5G भारत में लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानें कीमत और ऑफर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 06:58 AM (IST)

    OnePlus 10 Pro 5G Launch in India वनप्लस की तरफ से नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। आइए जानते हैं फोन के बारे में पूरी डिटेल

    Hero Image
    Photo Credit - OnePlus 10 Pro 5G

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 10 Pro 5G Launch in India:  OnePlus की तरफ से OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। फोन का वजन 200 ग्राम है। वही फोन की थिकनेस 8.55mm है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वही 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 71,999 रुपये में आएगा। फोन की पहली बिक्री 5 अप्रैल 2022 की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वही अगर फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे, तो 4,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

    स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में होगी। जबकि फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

    कैमरा 

    OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा एक 50 मेगापिक्सल लेंस और एक अन्य 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है।

    बैटरी 

    पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 80W वायर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड Color OS12 सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 10 Pro 5G में ड्यूल स्पीकर के साथ X-Axis लीनियर मोट दिया गया है।