Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉच से क्लिक करें सेल्फी, Gionee ने लॉन्च की दो कमाल की स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jul 2021 06:41 PM (IST)

    Gionee STYLFIT GSW6 and GSW8 Launch दोनों वॉच स्मार्ट कॉलिंग हेल्थ ट्रैकर्स फीचर्स जैसे अक्सीजन मॉनिटर रियल टाईम हार्ट रेट मॉनिटर कैलोरी मीटर स्लीप क ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह Gionee Watch की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Gionee ने दो ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच STYLFIT GSW6 और GSW8 को लॉन्च किया है। दोनों वॉच स्मार्ट कॉलिंग, हेल्थ ट्रैकर्स फीचर्स जैसे अक्सीजन मॉनिटर, रियल टाईम हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, स्लीप क्वालिटी ट्रैकर से लैस हैं। STYLFIT GSW6 की कीमत 2999 रुपये है। जबकि STYLFIT GSW8 स्मार्टवॉच 3499 रुपये में आती है। Gionee ने इससे पहले GSW1, GSW4, GSW5, GSW5 थर्मो और सेनोरिटा स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    STYLFIT GSW8

    STYLFIT GSW8 में कॉलिंग और म्युज़िक के लिए ब्लूटुथ सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में शानदार बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन है, इससे वॉच पर फोन कॉल ले सकते हैं। वॉच को हैडफोन या नेकबैण्ड के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। स्मार्ट में करीब 30 गानों को स्टोर किया जा सकता है। यूजर ब्लूटुथ के ज़रिए अपने स्मार्टफोन कैमरा को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं और जब चाहे तस्वीरों और सेल्फी को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं है। STYLFIT GSW8 हेल्थ और फिटनेस फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, मासिक चक्र मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर दिये गये हैं। अगर आप अपना फोन कहीं रखकर भूल गए हैं और आप जानते हैं कि यह घर पर ही है तो STYLFIT GSW8 के फाइंड माय फोन फीचर के ज़रिए आप मिनटों में अपना फोन ढूंढ सकते हैं। GSW8 स्मार्ट कॉलिंग वॉच मल्टी-स्पोर्ट मोड्स को भी सपोर्ट करती है जैसे आउटडोर रन, आउटडोर वॉक, इंडोर रन, इंडोर वॉक, हाइकिंग, स्टेयर स्टेपर, आउटडोर सायकल, स्टेशनरी बाईक, एलिप्टिकल, रोइंग मशीन आदि। डिवाइस 300mAh की बड़ी पावरफुल पॉलिमर लिथियम बैटरी के साथ आती है जो रोज़ाना इस्तेमाल करने पर 7 दिन और स्टैण्डबाय में 18 दिन चलती है। डिवाइस प्रीमियम लैदर एवं सिलिकॉन स्ट्रेप वेरिएंट में आती है तथा सियना ब्राउन एवं एक्लिप्स ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।

    STYLFIT GSW6

    STYLFIT GSW6 में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें स्मार्ट कॉलिंग के साथ-साथ म्युज़िक का बेहतरीन अनुभव मिलता है। इसमें ब्लूटुथ 5.0 स्मार्ट और रिमोट तरीके से कॉलिंग, म्युज़िक और कैमरा कंट्रोल मिलता है। स्मार्टवॉच से सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। STYLFIT GSW6 के साथ आप कहीं भी किसी भी समय ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन, हार्ट रेट और अन्य शारीरिक गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं । साथ ही यह स्लीप मॉनिटर, पेडोमीटर और कैलोरी काउन्टर के साथ भी आती है। GSW6 बड़ी 220mAh पॉलिमर लिथियम बैटरी से पावर्ड है, जो स्टैण्डबाय में 15 दिन तक इस्तेमाल करने पर 5 दिन तक चलती है। GSW6 रेंज क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेज़ के साथ आती है, तो यह आपको हर दिन स्टाइलिश और फैशनेबल बनाएगी।