Move to Jagran APP

इन-बिल्ड UPI 123PAY के साथ आए Nokia के दो फीचर फोन, एक हफ्ते की बैटरी लाइफ और कीमत 1500 रुपये से भी कम

Nokia ने भारत में अपने दो नए फीचर्स फोन्स की घोषणा की है। इससे नोकिया 105 और 106 4G शामिल है। कंपनी ने इन फोन में इन बिल्ड UPI 123PAY की सुविधा के साथ 1 हफ्ते तक की बैटरी लाइफ दी है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Thu, 18 May 2023 04:56 PM (IST)Updated: Thu, 18 May 2023 04:56 PM (IST)
Nokia 105 and Nokia 106 4G announced with upi 123 pay

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD ग्लोबल की कंपनी Nokia ने आज अपने नए Nokia 105 2023 और Nokia 106 फीचर फोन को लॉन्च किया है। इन फोन के साथ कंपनी अपने बाजार-अग्रणी फीचर फोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। इसमें आपको UPI का एक्सेस मिलता है, जो यूजर्स को स्मार्टफोन के बिना भी सुरक्षित और निर्बाध रूप से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने में सक्षम बनाता है।

क्या है UPI 123PAY

UPI 123PAY फीचर फोन यूजर्स के लिए NPCI का इंस्टेंट पैमेंट सिस्टम है, जिससे वे सुरक्षित तरीके से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भुगतान सेवा का उपयोग कर सकते हैं। UPI 123PAY से फीचर फोन यूजर चार तकनीकी विकल्पों जैसे IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करने, फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, मिस्ड कॉल-आधारित प्रक्रिया और निकटता ध्वनि-आधारित भुगतान के आधार पर कई लेनदेन करने में सक्षम होंगे। 

डिजाइन 

Nokia 106 4G में मजबूत बॉड़ी है। कंपनी ने इसके हर बटन पर काफी काम किया है, जिससे इसको अंधेरे में भी डायल करना और टेक्स्ट करना आसान हो जाता है।इसका  IPS डिस्प्ले तकनीक बेहतर व्यूइंग एंगल और कलर रिप्रोडक्शन की सुविधा देती है, भले ही आप टेक्स्टिंग, ब्राउजिंग या गेमिंग कर रहे हों।

एडवांस यूजर्स एक्सपीरियंस और बेहतर ऑडियो

Nokia 105 का एर्गोनोमिक डिजाइन और कॉम्पैक्ट आकार इसे आसानी से हैंडिल करने लायक बनाता है। बैटरी की बात करें तो Nokia 105 अपग्रेडेड 1000 mAh बैटरी के साथ आता है। वहीं Nokia 106 4G में 1450 mAh की बैटरी है और यह घंटों का टॉक टाइम देती है।  यूजर Nokia 106 4G पर स्टैंडबाय मोड में हफ्तों तक बैटरी का भरोसा कर सकते हैं

कीमत 

कीमत की बात करें तो Nokia 105 और Nokia 106 4G भारत में 18 मई से 1299 रुपये और 2199 रुपये में उपलब्ध हैं। Nokia 105 को चारकोल, सियान और लाल रंग में पेश किया जाएगा जबकि Nokia 106 4G चारकोल और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.