Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 8.3 5G की कीमत और उपलब्धता का खुलासा, ​यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2020 08:49 AM (IST)

    Nokia 8.3 5G को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी उपलब्धता से जुड़ा खुलासा भी कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। खास फीचर के तौर पर इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा।

    यह Nokia 8.3 5G की ऑफिशियल फोटो है। फोटो साभार: Nokia

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने अपने इवेंट में दो सस्ते स्मार्टफोन Nokia 2.4 और Nokia 3.4 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पोर्टेबल स्पीकर, पावर ईयरबड्स जैसे कई डिवाइसेज की घोषणा की है। इतना ही नहीं यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Nokia 8.3 5G की कीमत और उपलब्धता का भी खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसे जल्द उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 8.3 5G की कीमत और उपलब्धता

    Nokia 8.3 5G को ग्लोबल मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 599 EUR यानि करीब 51,431 रुपये है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 649 EUR यानि लगभग 55,725 रुपये है। यह स्मार्टफोन आज से ही ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स पोलर नाइट कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

    Nokia 8.3 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Nokia 8.3 5G में 1080 x 2400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.81 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ​दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें खास फीचर के तौर पर यूजर्स को Google Assistant बटन मिलेगा। यह स्मार्टफोन सिंगल सिम और ड्यूल सिम दोनों मॉडल में उपलब्ध है। 

    फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में Zeiss लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सु​विधा के लिए इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner