Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G ने दी बाजार में दस्तक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Fri, 13 Nov 2020 08:00 AM (IST)

    Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G दोनों ही कंपनी के फीचर फोन हैं और KaiOS पर आधारित हैं। इन दोनों फोन में यूजर्स को WhatsApp Facebook और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स प्रीलोडेड मिलेंगें। इसके अलावा 4G कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।

    यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से चर्चा है कि Nokia जल्द ही बाजार में दो नए फीचर फोन पेश करने वाली है। वहीं अब कंपनी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगातें हुए आखिरकार Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G को आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फीचर में यूजर्स को WhatsApp, Facebook और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी। ये फोन KaiOS पर आधारित हैं और इन्हें Snapdragon 210 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G की कीमत

    इन दोनों फीचर फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत पर नजर डालें तो Nokia 6300 4G को यूजर्स 49 EUR यानि करीब 4,300 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन सियान ग्रीन, लाइट चारकोल और पाउडर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Nokia 8000 4G की कीमत 79 EUR यानि लगभग 6,900 रुपये है। यूजर्स इसे ओनिक्स, ओपल, सिट्रिन और टोपाज कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे।  

    Nokia 6300 4G के स्पेसिफिकेशन्स

    Nokia 6300 4G बेशक एक फीचर फोन है ​लेकिन इसमें यूजर्स कई खास सुविधाएं मिलने वाली हैं। इस फोन में आप यूट्यूब वीडियो देख सकते है, साथ ही हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट शेयर भी कर सकते हैं। यह फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी से बना है और इसमें सबसे खास फीचर के तौर पर Google Assistant सपोर्ट दिया गया है। यानि आप Ok Google बोलकर फोन में कुछ भी सर्च कर सकते हैं। यह फोन Snapdragon 210 प्रोसेसर पर काम करता है और KaiOS पर आधारित है। इसमें 2.4 इंच का QVGA IPA डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 1500mAh की बैटरी और फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा दिया गया है। 

    Nokia 8000 4G के स्पेसिफिकेशन्स

    Nokia 8000 4G में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फीचर KaiOS पर आधारित है और Snapdragon 210 प्रोसेसर से लैस है। ग्लास शैल के साथ मेटल क्रोम मिडफ्रेम फिनिश से बने इस फोन का लुक काफी आकर्षक है। यह Snapdragon 210 पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 1500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज दी गई है। जिसके यूजर्स 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में यूजर्स को फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा मिलेगा। इसमें भी खास फीचर्स के तौर पर WhatsApp, Facebook और Google Assistant सपोर्ट दिया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner