Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन लॉन्च, शानदार फीचर्स से हैं लैस, जानिए कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 02:34 PM (IST)

    Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन से पर्दा उठ गया है। दोनों फोन में Unisoc T107 चिपसेट 128MB रैम और 48MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में पावरफुल बैटरी मिलेगी। वहीं दोनों फोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    Hero Image
    Nokia के फीचर फोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने अपने दो नए फीचर फोन Nokia 110 4G और Nokia 105 4G को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। दोनों फीचर फोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। दोनों फीचर फोन में Unisoc T107 चिपसेट, 128MB रैम और 48MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा दोनों डिवाइस में दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि साल 2019 में नोकिया 110 और नोकिया 105 को 2G कनेक्टिविटी के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 110 4G और Nokia 105 4G की स्पेसिफिकेशन

    Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 120 x 160 पिक्सल है। दोनों डिवाइस KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। साथ ही दोनों रीड-आउट असिस्टेंट फीचर का सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर की खूबी है कि यह यूजर्स को मैसेज पढ़कर सुनाता है।

    प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

    कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन में Unisoc T107 चिपसेट, 128MB रैम और 48MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में वॉयस ओवर LTE का सपोर्ट मिलेगा।

    बैटरी

    Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन में 1,020mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों फोन की बैटरी स्टैंडबाय टाइम में 18 घंटे और 4G टॉक टाइम में 5 घंटे का बैकअप देगी।

    कैमरा और अन्य फीचर्स

    Nokia 110 4G फीचर फोन कैमरा के साथ आता है, जबकि यूजर्स को Nokia 105 4G फीचर फोन में कैमरा नहीं मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों फीचर फोन में FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक, LED फ्लैश लाइट और माइक्रो-कार्ड स्लॉट दिया गया है।

    Nokia 110 4G और Nokia 105 4G की कीमत

    कंपनी ने Nokia 110 4G फीचर फोन की कीमत 39.90 यूरो (करीब 3,600 रुपये) और Nokia 105 4G फीचर फोन की कीमत 34 यूरो (करीब 3,100 रुपये) रखी है। Nokia 110 4G फीचर फोन ब्लैक, येलो और Aqua कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि Nokia 105 4G फीचर फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इन दोनों फीचर फोन को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।